मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत दूसरी बार कोरोना पाजिटिव

सागर। जिले में नए साल में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है। प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सहित मंगलवार को 15 नए कोरोना पाजिटिव आए हैं। इसके पूर्व कोरोना की दूसरी लहर में भी मंत्री कोरोना पाजिटिव हो चुके हैं, फिलहाल वह घर में ही आइसोलेशन में हैं और डाक्टर उनकी देखरेख कर रहे हैं।
खतरे की बात यह है कि वह लगातार कई दिनों से कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। मंत्री श्री राजपूत कुछ दिन पहले कबीर महोत्सव कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे और प्रतिदिन कई कार्यक्रमों में शामिल होने व लोगों के मिलने के कारण वह किसी तरह कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। कोरोना की दूसरी लहर में भी वह कोरोना पाजिटिव हो चुके हैं और भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। इस दौरान उनके परिवार के अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित हुए थे। फिलहाल वह पूरी तरह स्वस्थ्य हैं और घर पर ही आइसोलेट हैं।