जबलपुरमध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में मंडला जिले में हुई सबसे अधिक बारिश : फिर उमड़ आए कारे बदरा….घनघोर वर्षा जारी
मंडला यशभारत | पूरे प्रदेश में घनघोर बारिश का दौर जारी है lलगातार 44 दिन से चल रही वारिस पर कल विराम लगा था धूप भी निकली और लगा कि अब मौसम खुलेगा और किसानो को बतर काम करने का मौका मिलेगा पंरतु विगत शाम बूंदा बांदी के साथ मौसम बदलने लगा और प्रातः 8 बजे झमाझम बारिश का दोर फिर शुरू हो गया जो खबर लिखे जाने तक जारी है l
गोरतलब है अभी तक मौसम विभाग के अनुसार मप्र में सबसे अधिक बारिश मंडला जिले में हुई है, जिसके चलते यहां के रह वासियों की दिनचर्या घनघोर बारिश के चलते बुरी तरह प्रभावित हुई हैl