मध्य प्रदेश कैबिनेट बैठक: विश्वविद्यालय के कुलपति अब कहलाएंगे कुलगुरु , नई आबकारी पॉलिसी को मिली मंजूरी

भोपाल यश भारतl मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक हुई जिसमें कई योजनाओं को मंजूरी दी गई प्रमुख रूप से अब विश्वविद्यालय के कुलपति कुलगुरु कहलाएंगे वही नई आबकारी नीति को भी मंजूरी दे दी गई हैl
यह हुए अहम फैसले
👉 नई आबकारी पॉलिसी को भी मिली कैबिनेट की मंजूरी.
पिछले बार के ठेका मूल्य से 15% अधिक पर आवंटित किए जाएंगे शराब दुकानों के ठेके।
👉कुल दुकानों का 75% शराब दुकानों के ठेकेदार रिन्यूअल के लिए तैयार होने पर ही होगा रिनुवल वरना टेंडर पर जाएगी दुकान।
👉धार्मिक स्थलों और शैक्षणिक स्थलों शराब दुकानों की दूरी पूर्ववत।
👉किसानों को हर साल की तरह इस बार भी मिलेगा शून्य फीस दी ब्याज दर पर कर्ज
👉विश्वविद्यालय में कुल सचिव आप कहलाएंगे कुलपति विश्वविद्यालय संशोधन अधिनियम के प्रस्ताव को इसके लिए दी मंजूर
👉प्रदेश में बाल संरक्षण इकाई द्वारा शुरू की जाएगी हेल्पलाइन सेवा संविदा पर तैनात होगा सारा स्टाफl
👉 लेखानुदान और अनुपूरक बजट के मसौदे को भी दी मंजूरी विधानसभा में पेश किए जाएंगे दोनों चर्चा के बाद होंगे पारित।
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने की प्रेस ब्रीफिंगl
कई मंत्री कैबिनेट से रहे नदारत।
शिवराज ने नहीं माना था मोहन यादव का प्रस्ताव अब हो रहा है फैसला…..
.. दरअसल दिसंबर 2022 में उच्च शिक्षा मंत्री रहते हुए डॉक्टर यादव ने कुलपति का नाम कुलगुरु करने घोषणा की थी, लेकिन उसे समय इस पर ध्यान नहीं दिया गया अब कुलपति का नाम कुलगुरु होने जा रहा हैl