जबलपुरमध्य प्रदेश
मदनमहल में दो बाईकों मे सीधी भिडंत : ओरछा से जबलपुर आया था रिश्तेदारी में, गंगा सागर रोड में हुआ हादसा, वृद्ध जख्मी अस्पताल में भर्ती, आरोपी फरार

जबलपुर, यशभारत। मदनमहल थाना अंतर्गत गंगा सागर रोड पर दो बाइकों में देर रात सीधी भिडंत हो गयी। जिसमें एक वृद्ध गंभीर रुप से जख्मी हुआ था, जो ओरछा से जबलपुर रिश्तेदारी में आया था। आरोपी तेज रफ्तार बाइक सवार मौके से फरार है, पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गोविंद पिता जमना प्रसाद रिछारिया उम्र 51 वर्ष निवासी देवपुरा ओरछा छतरपुर का निवासी है और जबलपुर रिश्तेदारी में आया हुआ था। गंगा सागर रोड पर देर रात वह कुछ काम से जा रहा था तभी सामने से आ रही बाइक क्रमांक एमपी 20 एमएन 8756 के चालक ने सीधी ठोकर मार दी। दुर्घटना में पीडि़त बाइक सहित रोड से दूर जा गिरा और गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।