मझौली में बाइक से ससुराल जा रहे दामाद को बस ने मारी टक्कर : दर्दनाक मौत

जबलपुर, यशभारत। मझौली में इंद्राना चौकी के पास सोमवार की देर रात बाइक से ससुराल जा रहे दामाद को बस ने जोरदार टक्कर मार दी । जिससे बाइक सवार सिर के बल सड़क से छिटककर दस फिट दूर जा गिरा। राहगीरों और आसपास के लोगों ने घायल को तत्काल 108 से मेडिकल में भर्ती किया, जहां उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।
जानकारी अनुसार बबलू बर्मन 33 वर्ष पिता रमेश बर्मन हरसिंगी का निवासी है। जो कल मिलने के लिए अपनी ससुराल जा रहा था। तभी इंद्राना चौकी के पास मोढ़ में एक लोडिड बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।
खुल गया था सिर
जानकारी अनुसार बाइक सवार को बेकाबू बस चालक ने सीधी टक्कर मार दी। जिसमें घटना के दौरान बाइक सवार का सिर खुल गया और वह वहीं अचेत होकर गिर गया। राहगीरों ने जैसे ही खून से लथपथ युवक को देखा तो सन्न रह गये। जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को भर्ती करवाया, लेकिन
तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जंाच में लिया है।