मझौली में घर में घुसकर चोरी : महिला को दी जान से मारने की धमकी, बेटे की आंख कर दी घायल, दो हजार रुपए लेकर हुए चंपत
एफआईआर दर्ज, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

जबलपुर, यशभारत। थाना मझौली अंतर्गत एक घर में घुसे दो आरोपियों ने घर में सो रही महिला को जान से मारने की धमकी देते हुए महिला के बेटे की आंख में वार कर घायल कर दिया और अलमारी में रखे दो हजार रुपए लेकर चंपत हो गए। जिसके बाद थाने पहुंची महिला ने एफआईआर दर्ज करवाई, पुलिस अज्ञात आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।
पुलिस को जानकारी देते हुए साधना दाहिया उम्र 44 वर्ष निवासी मझौली ने बताया कि जब वह अपने बेटे साहिल के साथ खाना खाकर दरमियानी रात सो गयी थी, तभी आधी रात को आलमारी खुलने की आवाज आने पर नींद खुली, देखी एक अज्ञात युवक आलमारी के पास खड़ा होकर आलमारी देख रहा था तथा दूसरा युवक पास में खड़ा था, उसने आवाज लगायी तो दूसरे युवक ने जान से मारने की धमकी दी, आवाज सुनकर उसका बेटा साहिल उठ गया तो पहले वाले युवक ने वहीं रखे पत्थर से हमलाकर साहिल की आंख के पास वार कर दिया तथा दोनों वहां से भाग गये, उसने आलमारी चैक की तो 2 हजार रूपये गायब थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।