मझौली के ग्राम लड़ोई में अतिक्रमण मुक्त हुई ढाई करोड़ की भूमि : 7 अतिक्रमणकारी कर रहे थे खेती

जबलपुर, यशभारत। कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी के निर्देशानुसार आज शनिवार को प्रशासन की कार्यवाही में मझौली तहसील के ग्राम लडोई में 13.71 हेक्टेयर शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है ।
एसडीएम सिहोरा आशीष पांडे के नेतृत्व में राजस्व विभाग और पुलिस द्वारा सयुंक्त रूप से की गई इस कार्यवाही में अतिक्रमण से मुक्त कराई गई इस भूमि की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये बताई गई है ।तहसीलदार मझौली प्रदीप मिश्रा के अनुसार लडोई की पटवारी हल्का नम्बर 31 की खसरा नम्बर 02 की इस भूमि पर सात व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कर खेती की जा रही थी । उन्होंने बताया कि भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर इसे ग्राम पंचायत सचिव की सुपुर्दगी में दे दिया गया है । जल्दी ही इस भूमि की कृषि कार्य हेतु नीलामी की जायेगी । लडोई में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की गई कार्यवाही के दौरान उप पुलिस अधीक्षक सिहोरा भावना मरावी, तहसीलदार मझौली प्रदीप मिश्रा, थाना प्रभारी सज्जन सिंह, राजस्व निरीक्षक लखन लाल लोधी एवं पटवारी संजीव कुशवाहा मौके पर मौजूद थे ।