जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
मकान खाली करने के विवाद पर युवक को मारी तलवार: कहां -बात नहीं मानी तो जान से जाओगे

जबलपुर यश भारत |थाना रांझी अंतर्गत मकान खाली करने के विवाद पर आरोपी युवक के घर पहुंचा और जमकर गाली-गलौज करने लगा जब युवक ने विरोध किया तो आरोपी ने तलवार मारकर बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है|
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि समरजीत सिंह सेंगर उम्र 29 वर्ष निवासी ठाकुर मोहल्ला मड़ई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह घर में था तभी उसके घर के सामने रहने वाला सुरेन्द्र उर्फ काणां ठाकुर उसे गाली गलौज करते हुये कहने लगा कि तुम अपना घर खाली करो, उसने गालियां देने मना किया तो सुरेन्द्र उर्फ कांणा ठाकुर ने तलवार से हमला किया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और बदहवास होकर जमीन पर गिर गया मारपीट कर सुरेन्द्र कांणा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।