जबलपुरमध्य प्रदेश

मकरोनिया नगर पालिका की सीएमओ रीता केलासिया निलंबित : बीना सीएमओ ईशान धाकड़ को मिला प्रभार

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया नगर पालिका की सीएमओ रीता केलासिया को सागर संभाग के कमिश्नर वीरेंद्र सिंह रावत ने सागर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मकरोनिया नगर पालिका के सीएमओ का प्रभार बीना नगर पालिका के सीएमओ ईशान धाकड़ को दिया गया है।

 

मकरोनिया नगर पालिका की सीएमओ रीता केलासिया अपनी कार्यशैली को लेकर लगातार रूप से विवादो में रहती आ रही है। इससे बीजेपी व कांग्रेस दोनो दलों के पार्षदों में नाराजगी बनी हुई थी सीएमओ रीता केलासिया की कार्य प्रणाली को लेकर पार्षदों द्वारा कलेक्टर व कमिश्नर से लेकर शासन के नगरी प्रशासन विभाग तक अनेक शिकायतें करते हुए धरना प्रदर्शन तक किया जा चुका है। माना जा रहा है कि इन शिकायतों की प्रारंभिक जांच में उन्हें दोषी मानते हुए कमिश्नर ने निलंबित किया है।

 

कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक पत्र क्रं./273/चार-2/ वि०जा०/2024 सागर, दिनांक 21.03.2024 के द्वारा श्रीमती रीता कैलासिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका मकरोनिया का निलंबन किया गया है।

उक्त निलंबन आदेश के परिपालन में नगर पालिका मकरोनिया के समस्त शक्तियों एवं कर्त्तव्यों के निर्वहन हेतु श्री इशांक धाकड़, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका बीना को प्रशासकीय सुविधा की दृष्टि से अपने कार्य के साथ-साथ नगर पालिका मकरोनिया का अस्थाई रूप से अतिरिक्त प्रभार आगामी आदेश तक सौंपा जाता है।

Related Articles

Back to top button