मंगेली नहर में लापता युवक की लाश डूबी कार के अंदर मिली : क्रेन से निकाली कार
अधारताल थाना में दर्ज थी मयंक की गुमशुदगी
जबलपुर, यशभारत। पिछले कई दिनों से घर से गायब युवक की लाश गुरुवार सुबह बरगी की मंगेली स्थित नहर में कार के अंदर मिली। कार और लाश मिलने खबर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर क्रेन की सहायता से कार और लाश को बाहर निकलवाकर पंचनामा कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि बरगी नहर में सुबह एक कार दिखने के बाद ग्रामीणों ने फोन कर थाने में सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला तो पिछली सीट पर एक युवक की लाश मिली। कार के नंबर एमपी 20 एफ 9179 के आधार पर पतासाजी की गई तो जानकारी मिली कि उक्त कार अधारताल निवासी मयंक कुमार चौकसे के नाम पर रजिस्टर्ड है। जिसके बाद अधारताल थाने में संपर्क किया गया, जहां से पता चला कि मयंक 14 मई से घर से लापता है, जिसकी गुमशुदगी भी दर्ज है। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए जो कि गहरे सदमे में हैं। पुलिस हत्या या हादसा दोनों एंगल से जांच कर रही है।