भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में बड़ा हादसा टला:MP नगर-हबीबगंज के बीच बन रहे फ्लाईओवर ब्रिज से लोहे का स्ट्रक्चर गिरा, सपोर्टर भी डैमेज

भोपाल में MP नगर से हबीबगंज के बीच निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज के एक पिलर का लोहे का स्ट्रक्चर बुधवार शाम गिर गया। स्ट्रक्चर में कई टन सरिए थे। सपोर्टर भी डैमेज हुआ है। गनीमत रही कि मजदूर स्ट्रक्चर के आसपास नहीं थे। वरना जनहानि हो सकती थी। इधर, PWD के अफसर अपनी नाकामी छिपाते नजर आए। उन्होंने लोहे की टीन से क्षतिग्रस्त हिस्सा ढंकवा दिया। फिलहाल, पिलर के लोहे के स्ट्रक्चर को मशीनों के जरिए सीधा करने का प्रयास किया जा रहा है।

मानसरोवर कॉम्प्लेक्स से गायत्री मंदिर के बीच करीब 140 करोड़ रुपए से फ्लाईओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। अधिकांश हिस्से में इसके पिलर भी खड़े किए जा चुके हैं। मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के पास कुछ पिलर का निर्माण चल रहा है। इनमें से एक पिलर का लोहे का स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। वह बुधवार शाम गिर पड़ा।

बताया जा रहा है कि JCB के ब्रेक फेल होने से पहले सपोर्टर को नुकसान पहुंचा। फिर लोहे का स्ट्रक्चर गिरने लगा। हादसे के दौरान कुछ मजदूर काम कर रहे थे। मजदूरों ने भागकर जान बचाई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे PWD अफसर मामले को छिपाने में लगे रहे।

अधिकारियों ने टीन शेड से ढंकी लापरवाही
जानकारी लगने के बाद बड़ी संख्या में वहां भीड़ इकट्‌ठी हो गई। इससे ट्रैफिक भी बाधित होने लगा। वहीं, मौके पर मौजूद अफसरों ने लापरवाही छिपाने के लिए तुरंत पिलर को टीन शेड से ढंकने लगे। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि कुछ नहीं हुआ। वह मीडिया को कवरेज से रोकने का प्रयास करते रहे।

BRTS लेन में गिरता स्ट्रक्चर
पूरा स्ट्रक्चर यदि गिरता, तो वह BRTS लेन पर आकर गिरता। लेन में बुधवार को समान्य ट्रैफिक चल रहा था। इससे बड़ा हादसा हो सकता था, हालांकि स्ट्रक्चर हवा में ही लटक गया। इससे राहगीरों को नुकसान नहीं हुआ। दूसरी तरफ मेट्रो का काम चलने की वजह से ट्रैफिक समान्य दिनों के मुकाबले बुधवार को काफी स्लो था। हादसे के बाद कुछ देर तक दोनों ओर का ट्रैफिक भी रोक दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button