भोपाल: पति के अफेयर से आहत महिला ने की आत्महत्या, बच्चों को सौंप खुद लगाई फांसी

भोपाल (कोलार)।
राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 26 वर्षीय पूजा मौर्या ने गुरुवार शाम अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले वह अपने बच्चों को पड़ोसियों के हवाले कर गई थीं, जिससे घटना की गंभीरता और भी बढ़ गई।
मृतिका के परिजनों का आरोप है कि पूजा के पति अजीत मेवाड़ा, जो पेशे से ड्राइवर हैं, का एक अन्य महिला से प्रेम संबंध था। इसी को लेकर पूजा मानसिक तनाव और अवसाद में थी। तनाव से परेशान होकर उसने कुछ समय पहले ससुराल छोड़ मायके में रहना शुरू कर दिया था।
घटना के दिन अजीत किसी टूर पर बाहर गया हुआ था। इसी दौरान पूजा ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस को महिला का शव घर में फंदे से लटका मिला। मौके पर पहुंची कोलार पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
लव मैरिज बनी जिंदगी का दर्द:
पूजा और अजीत की शादी प्रेम विवाह थी, लेकिन विवाह के कुछ वर्षों बाद रिश्तों में दरार आने लगी। परिजनों का कहना है कि अजीत का विवाहेतर संबंध पूजा के मानसिक संतुलन पर असर डाल रहा था।
पुलिस जांच जारी:
कोलार थाना प्रभारी के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है। मृतिका के मायके वालों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और पति से भी पूछताछ की जाएगी।







