भैरूगढ़ जेल में हैकर कैदी को मिलालैपटॉप नेट,गैंबलिंग-डार्कनेटसे करोड़ों का खेल

, भोपाल। उज्जैन की जेल में बंद एक बंदी ने यहां के एक अफसर का लैपटॉप इस्तेमाल कर आॅनलाइन गैम्बलिंग और बिटकॉइन डार्कनेट के जरिए साउथ कोरिया, सऊदी अरब और कैलिफोर्निया से कमाए करोड़ो रुपए कमा लिये। इसका खुलासा होने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और बंदी को आनन-फानन में भैरूगढ़ जेल से भोपाल के केंद्रीय जेल में शिफ्ट किया गया। इस मामले में राज्य सायबर पुलिस थाने में भी शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत पर संदेहियों से भी पूछताछ की तैयारी की जा रही है। इसमें जेल
प्रशासन के कुछ अफसर और प्रहरियों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। सूत्रों की मानी जाए तो उज्जैन के भैरूगढ़ जेल के अंदर से बिटकॉइन डार्कनेट और इंटरनेट गैम्बलिंग के जरिए कुछ लोगों के खातें में करोड़ो रुपए आने के बाद इस गोरखधंधे का खुलासा हुआ। इसके बाद सायबर पुलिस को शिकायत की गई। सायबर पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।