भेड़ाघाट में बवाल : घर से निकालकर मां को किया अधमरा, बेटे से की जमकर मारपीट
पुरानी रंजिश को लेकर दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरछा ग्राम में देर रात पुरानी रंजिश को लेकर जमकर बवाल हुआ। तीन आरोपियों ने घर के सामने खड़े होकर जमकर गालीगलौच की। जब बेटे ने विरोध किया तो घर से मां को निकाल कर सिर में ताबड़तोड लाठियां मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। इतना ही नहीं बीच-बचाव करने आए पिता और बेटे के साथ भी जमकर मारपीट कर दी। जिसके बाद मां को अस्पताल ले जाया गया। वहीं, पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर मामला दर्ज कर, आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि धमेन्द्र पटैल निवासी ग्राम ओरछा थाना भेड़ाघाट 35 वर्ष ने बताया कि पवन पटैल, रमन पटैल और दिनेश पटैल उसके घर के सामने आकर गालियां दे रहे थे, जब उसने विरोध किया तो जमकर मारपीट कर उसकी मां चिंताबाई के सिर में डंड़ों से वार कर घायल कर दिया। उसके मामा रामदास पटैल और एक अन्य बीच-बचाव करने आए तब कहीं जाकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।