जबलपुरमध्य प्रदेश

भेड़ाघाट – बरगी में वाहन चालक और गार्ड की मौत : लोडिड वाहन, बाइक चालक ने रौंदा, सिमरिया में खड़े ट्रक से टकराया बाइक सवार, हालत नाजुक

1677394847572
अनुराग सेन

 

जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट थाना अंतर्गत अंधमूक बायपास के आगे पैदल जा रहे एक वाहन चालक युवक को रोड क्रॉस करते समय, लोडिड वाहन ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान युवक टक्कर लगते ही हवा में दो फिट उछलकर, सिर के बल गिरा। जिसे राहगीरों की मदद से आनन फानन में एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां युवक ने दम तोड़ दिया। तो वहीं बरगी थाना अंतर्गत महाऋषि आश्रम के सायकिल सवार गार्ड को बाइक चालक ने बीच रास्ते टक्कर मार दी। जिसके बाद गार्ड को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। तो वहीं, बेलखाडू चौकी के सिमरिया मोढ़ पर एक बाइक सवार खड़े ट्रक से टकरा गया। जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।

जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि तेवर पडुआ निवासी अनुराग सेन 25 साल पेशे से वाहन चालक है और किसी काम से धनवंतरी नगर आया था। जहां से वह बाइक से भेड़ाघाट आया और वहां से पैदल जा रहा था। तभी अंधमूक बायपास के आगे किसी अज्ञात लोडिड वाहन ने सीधी टक्कर मारकर युवक को गंभीर रुप से घायल कर दिया। जिसे तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया।

ब्लेक स्पॉट बना अंधमूक, प्रशासन का नहीं कोई सहयोग : पूर्व सरपंच

ग्राम पंचायत पडुआ के पूर्व सरपंच शिवप्रसाद पटैल ने बताया कि अंधमूक बायपास ब्लेक स्पॉट बना गया है। पूर्व में भी यहां अनेक दुर्घटनाएं हो चुकी है। लेकिन प्रशासन का कोई सहयोग नहीं है। यदि ऐसा ही हाल रहा तो आने वाले समय में दुर्घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जाएगा।

बाइक सवार खड़े ट्रक से टकराया, हालत गंभीर

bf05ec5a ade3 4893 b2e9 2cc2a1f7e7b5
शिवम बर्मन

बेलखाडू पुलिस चौकी के अंतर्गत सिमरिया मोड में खड़े एक ट्रक से बाइक सवार टकरा गया इस दुर्घटना में 20 वर्षीय युवक के सिर में गंभीर रूप से चोट आने के कारण वह बेहोश हो गया । दुर्घटना की सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को लगी तो मौके पर काफ ी भीड़ जमा हो गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को उपचार के लिए जबलपुर रवाना किया । पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बेलखाडू पुलिस चौकी में पदस्थ प्रदीप गौतम ने जानकारी में बताया कि कटंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरैया ग्राम का रहने वाला 20 वर्षीय शिवम बर्मन पिता संतोष बर्मन आज सुबह किसी काम से बाइक में सवार होकर बेलखाडू आया हुआ था। जब बाइक से वह अपने गांव जा रहा था वह जैसे ही सिमरिया मोड़ के पास पहुंचा ही था कि वहां पर पहले से खड़े एक ट्रक से जा टकराया इस दुर्घटना में बाइक सवार को अत्यधिक चोट आने के कारण उसे उपचार के लिए पुलिस द्वारा एंबुलेंस की मदद से जबलपुर रवाना किया गया जानकारों के अनुसार घायल की स्थिति काफ ी नाजुक बनी हुई है।

सायकिल सवार गार्ड को बेकाबू बाइक चालक ने मारी टक्कर

9b3cb723 80b1 40c5 bd01 a41b431b5984
परसराम पटैल

तो वहीं बरगी थाना अंतर्गत मंगेली चौराहे, मंडला रोड पर सायकिल से घर जा रहे परसराम पटैल 70 वर्ष निवासी बहोरीपार को एक बेकाबू बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। मृतक ग्वारीघाट के महाऋषि आश्रम में बतौर गार्ड पदस्थ था। टक्कर के बाद लहूलुहान हुए वृद्ध को तत्काल एम्बुलेंस से मेडिकल में भर्ती किया गया। जहां इलाज के दौरान वृद्ध की सांसे थम गई। पुलिस ने सूचना के बाद मर्ग कायम कर, पूरा मामला जांच में लिया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button