भीषण सड़क हादसा : ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर पत्नी की मौत पति घायल : बड़े घाट के पास की घटना, पुलिस जांच में जुटी

सिवनी यश भारत:-सिवनी जिले के आदिवासी बाहुल्य विकास खंड धनौरा के अंतर्गत आने वाले बड़े घाट के पास दोपहर के समय एक सड़क हादसा हो गया। जहां एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। जिसे मेडिकल कालेज जबलपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार एक बाइक में सवार होकर पति-पत्नी धनोरा तरफ आ रहे थे जब वह बड़े घाट के समय पहुंचे तो ट्रक और बाइक में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों ने 108 वाहनऔर धनोरा पुलिस को दी जिसके बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनोरा लाया गया।
जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज जबलपुर रेफर कर दिया है। मृतिका का नाम घायल का नाम धनोरा थाने के ए.एस.आई. मानसिंह मरावी का कहना है कि सूचना मिली थी कि बड़े घाट के समीप ट्रक की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। ट्रक को जप्त कर लिया गया फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है