भिखारी के सिर में पटक दिया पत्थर, लहूलुहान कर भागे आरोपी : विवाद के बीच समझाने आया था पीडि़त
जबलपुर, यशभारत। थाना लार्डगंज अंतर्गत झगड़ रहे दो युवकों को समझाना फुटपाथ पर रह रहे भिखारी को उस वक्त भारी पड़ गया जब आरोपियों ने पत्थर से सिर में हमला कर लहूलुहान कर दिया और चलते बने। जिसके बाद पुलिस की सहायता से पीडि़त को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि मुन्ना लाल अहिरवार 62 वर्ष निवासी गोलबाजार ने बताया कि वह फु टपाथ पर पत्नि के साथ रहती है और भींख मांगकर गुजारा करती है । देर रात वह डेरा में बैठकर खाना खा रहा था तभी 2 युवक आपस में वाद विवाद कर हरे थे जिन्हें उसने विवाद करने से मना किया तो उनमें से एक युवक उसके साथ गाली गलौज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो पत्थर से हमलाकर माथा में चोट पहुंचाकर घायल कर दिया। उसकी पत्नी विमला बीचबचाव करने लगी तो जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।