भारी बारिश लगातार जारी : सुरपन नदी का जल स्तर बढ़ने से कटंगा टोला मार्ग में यातायात बंद
मंडला| मंडला में बीती रात से लगातार बारिश हो रही है। रुक रूक कर रिमझिम बारिश से नदी-नालों का जल स्तर बढ़ा हुआ है। बीते 24 घंटों के दौरान जिले में औसतन करीब 30.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। 1 जून से अभी तक बारिश का आंकड़ा 35.5 इंच के पार पहुंच चुका हैं। वहीं पिछले वर्ष 1 जून से 3 अगस्त तक करीब 30.44 इंच बारिश दर्ज की गई थी।
लगातार बारिश से मंडला में नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है। शनिवार दोपहर को मंडला में नर्मदा नदी का स्तर 435.68 मीटर दर्ज किया गया है। वहीं जिले भर में नदी-नाले उफान पर हैं। सुरपन नदी का जल स्तर बढ़ने से कटंगा टोला मार्ग में यातायात बंद कर दिया गया है।
साथ ही बुढनेर, फेन नदी के जलस्तर में वृद्धि की वजह से भी कई मार्ग प्रभावित हुए हैं। मौसम विभाग ने मंडला सहित मध्यप्रदेश के अनेक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। जिसके अनुसार जिले में करीब 115.6 मिमी से 204.4 मिमी तक बारिश हो सकती है।