भारत विकास परिषद की “भारत को जानो” प्रतियोगिता का समापन : श्रीकांत प्यासी, आदित्य अग्रवाल, वैष्णवी श्रीवास्तव एवं दुष्यंत परिहार रहे विजेता

कटनी। मध्यक्षेत्र की क्षेत्रीय स्तर की “भारत को जानो” प्रतियोगिता का आयोजन नगर निगम ऑडिटोरियम में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन रहे एवं विशिष्ट अतिथि विपिन तिवारी ( विभाग संघचालक राष्ट्र स्वयंसेवक संघ) मुकेश जैन (क्षेत्रीय अध्यक्ष), कार्यक्रम अध्यक्ष इंजीनियर सुनील कोठारी (क्षेत्रीय अध्यक्ष, मध्य क्षेत्र), सुधीर अग्रवाल (क्षेत्रीय महासचिव, मध्य क्षेत्र), उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त केंद्रीय पर्यवेक्षक सिंघई राहुल जैन (नेशनल प्रोजेक्ट मेंबर, भारत को जानो), देवेंद्र तिवारी (विंध्य प्रांत अध्यक्ष), सृजन देश जैन (विंध्य प्रांत महासचिव), एवं सुरेश बिश्नोई (विंध्य प्रांत कोषाध्यक्ष)
भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, शशांक श्रीवास्तव, श्रीमती नीतू लालवानी (शाखा अध्यक्ष), एवं निलेश स्वर्णकार (शाखा सचिव एवं रीजनल संयोजक) एवं राजेंद्र खंडेलवाल जी मंच आसीन हुए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीतू लालवानी, श्रीमती वंदना गेलानी एवं देवेंद्र तिवारी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता दो वर्गों – कनिष्ठ और वरिष्ठ – में आयोजित की गई। वरिष्ठ वर्ग से विजेता श्रीकांत प्यासी एवं आदित्य अग्रवाल विंध्य प्रांत से रहे एवं कनिष्ठ वर्ग से विजेता वैष्णवी श्रीवास्तव एवं दुष्यंत परिहार विंध्य प्रांत से रहे। दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित “भारत को जानो” प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में परिषद परिवार के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
