जबलपुरमध्य प्रदेश
भाग्योदय में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के समाधिमरण पर गुरु विनयांजलि सभा कल
सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ जैन धर्म के महान संत, आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के उत्कृष्ट समाधिमरण पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के प्रति समर्पण भाव प्रकट करने के रूप में सागर के भाग्योदय तीर्थ परिसर में 25 फरवरी रविवार को दोपहर 12 बजे से सामूहिक विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया है।
सकल दिगंबर जैन समाज व दि जैन पंचायत सभा द्वारा पूज्य मुनिसंघ और आर्यिका संघ के सानिध्य में आयोजित विनयांजलि सभा में सामूहिक सामाजिक एकता पूर्वक धर्मप्रभावना के साथ आचार्य श्री को विनयांजलि समर्पित की जाएगी।
दि जैन पंचायत के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना ने सागर नगर व जिले के सर्व समाज के लोगों को विनयांजलि सभा में आमंत्रित करते हुए सभी से अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने की अपेक्षा व्यक्त की है।