मध्य प्रदेश

भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड तोड़ अपने नाम बड़ी जीत लिख ली प्रियंका गांधी ने, वायनाड के लोगों से कहा-ं संसद में आपकी आवाज उठाने को उत्सुक हूं..

नई दिल्ली। वायनाड लोकसभा सीट पर हुए चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. वायनाड के चुनाव नतीजों में प्रियंका गांधी को बड़ी जीत मिली है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार प्रियंका गांधी वाद्रा शाम चार बजे तक 410931 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर निर्णायक बढ़त बनाए हुए थीं.

प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘वायनाड की मेरी प्यारी बहनों और भाइयों, आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं कृतज्ञता से अभिभूत हूं. मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि समय के साथ, आप वास्तव में महसूस करें कि यह जीत आपकी जीत है और जिसे आपने अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना है. वह आपकी आशाओं और सपनों को समझती है और आपके लिए लड़ती है. मैं संसद में आपकी आवाज बनने के लिए उत्सुक हूं.”

कांग्रेस (Congress) की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस बार उपचुनाव लड़ा. ये प्रियंका गांधी का पहला चुनाव है. वायनाड लोकसभा सीट के तहत विधानसभा की 7 सीटें आती हैं. इनमें वायनाड जिले की मनंतावाडी (रिजर्व), सुल्तान बथेरी (रिजर्व), कलपेट्टा, कोझिकोड जिले की तिरुवमबाडी तथा मलप्पुरम जिले की निलांबुर, ईरानद और वंडूर सीटें शामिल हैं. यह सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. अप्रैल-मई में हुए लोकसभा चुनावों में रायबरेली सीट से जीत हासिल करने के बाद राहुल गांधी ने वायनाड सीट छोड़ दी थी. इस वजह से खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव कराया गया.

कितने उम्मीदवारों ने लड़ा चुनाव

वायनाड में प्रियंका समेत 16 उम्मीदवार थे। वायनाड सीट से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की उम्मीदवार हैं. जबकि उनका मुकाबला मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) की अगुवाई वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा के प्रत्याशी सत्यन मोकेरी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की उम्मीदवार नव्या हरिदास से हुआ. वायनाड में इस बार करीब 65 प्रतिशत वोटिंग हुई है. अप्रैल में जब राहुल गांधी यहां से चुनाव लड़ रहे थे तब 74 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां 80 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई थी.images 20 8

images 20 7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu