भाईदूज का टीका लगवाने गए भाई पर तलवार से हमला : सिर में किए ताबड़तोड़ वार, हत्या करने की नियत से 4-5 हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम
पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी

जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत भाईदूज पर बहन से टीका लगवाने गए भाई की हत्या करने की नियत से 4-5 हमलावरों ने तलवार से दनादन वार कर, मरणासन्न कर दिया और जमकर गालीगलौच कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शिवा विश्वकर्मा पिता सुरेश विश्वकर्मा उम्र 22 साल शीतलामाई घमापुर का निवासी है। जो दरमियानी देर रात अपनी बहन के यहां इमलिया मोढ़ पर सुरेश कोरी के यहां भाईदूज का टीका लगवाने गया था। तभी वहां आकाश राजपूत अपने तीन-चार साथियों के साथ पहुंचा और कहा कि संगम कोरी के क्यों विवाद कर रहे हो। वह कुछ कह पाता इसके पहले ही आरोपियों ने लात ठूसों से जमकर मारपीट कर दी और जब इतने से भी मन नहीं भरा तो तलवार से सिर में ताबड़तोड़ वार कर, मरणासन्न कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपियों के ठिकानों में दबिश दे रही है।