जबलपुरमध्य प्रदेश
भक्तों ने दादा दरबार में लगाई हाजरी : आज हनुमान जयंती पर जगह-जगह विधि विधान से पूजा अर्चना जारी, रात में भव्य महा आरती

दमोह. आज संकटमोचक प्रभु श्री हनुमान जी महाराज जी के जन्मोत्सव पर जगह-जगह रामायण, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और भी विधि विधान से पूजा अर्चना मंदिरों और घरों घर की जा रही है. कई जगह भंडारे के आयोजन भी किए जा रहे हैं, तो कई जगह शोभा यात्राएं भी निकल जा रही हैं. आज सिटी कोतवाली दमोह में कोतवाल हनुमान जी की पंडित और कोतवाली टीआई आनंद सिंह सहित पुलिस स्टाफ और भी सहयोगियों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर हनुमान जयंती के अवसर पर हवन कार्यक्रम किया और आरती कर प्रसाद चढ़ाया गया. वहीं आमचोपरा, जबलपुर नाका कलेक्ट्रेट, हनुमानगढ़ी, श्रीजानकी बूंदाबहु मंदिर के हनुमान दददा दरबार के अलावा और भी छोटे-छोटे हनुमान मंदिरों मैं विधि विधान से पूजा अर्चना की जा रही हैl