WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

बड़ेरिया मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल में रोटा एबलेशन थेरेपी से एंजियोप्लास्टी कर बायपास सर्जरी से बचाया गया मरीजों को      

जबलपुर में महाकोशल के सबसे प्रतिष्ठित बड़ेरिया मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल में आधुनिकतम मेट्रो हार्ट सेंटर में मरीजों को रोटा एबलेशन थेरेपी से एंजियोप्लास्टी की गई। इन मरीजों को सामान्य एंजियोप्लास्टी न हो पाने बायपास सर्जरी कराने की आवश्यकता थी।

IMG 20220719 WA0022

लीलावती हॉस्पिटल मुंबई के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ आनंद राव, बड़ेरिया मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल के अधिकतम हार्ट सेंटर के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ दिलीप तिवारी तथा डॉ अमजद अली ने, हार्ट के ऐसे मरीजों जिनमें खून की नली में कैल्शिफिकेशन हो जाता है,कैल्शियम जमा हो जाता है,जिससे सामान्य एंजियोप्लास्टी नहीं हो पाती है या बलून नहीं डाला जा सकता है उनकी आधुनिकतम रोटा एब्लेशन थेरेपी द्वारा कैल्शिफाइड प्लॉक को तोड़ कर सफलता पूर्वक एंजियोप्लास्टी की।

IMG 20220719 WA0023

उल्लेखनीय है कि रोटा एबलेशन थेरेपी में हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा जो कैथेटर उपयोग किया जाता है, उसके टिप में रोटेट होने वाली या घूमने वाली, विशेष प्रकार की ब्लेड जिसे डायमंड बर कहते हैं, लगी होती है। जिससे खून की नली या संबंधित आर्टरी में, जमा कैल्शियम को तोड़कर, एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी के लिए रास्ता बनाया जाता है, वहां जमा कैल्शियम को तोड़कर निकाल लिया जाता है, जिससे एंजियोप्लास्टी आसानी से हो जाती है और मरीज को कोई परेशानी नहीं होती। उससे हार्ट अटैक के मरीज को न केवल बचाया जा सकता है बल्कि उसकी बायपास सर्जरी की जगह एंजियोप्लाटी करके उसे ठीक किया जा सकता है।

बडेरिया मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल के एमडी श्री राजीव बड़ेरिया ने कहा कि हम सदैव से जबलपुर में आधुनिकतम तकनीकी उपलब्ध कराने के लिए प्रयास करते रहे हैं। इस दिशा में यह रोटा एबलेशन थेरेपी जबलपुर तथा आसपास के मरीजों को बहुत राहत दे रही है क्योंकि इससे जरूरत मंद मरीजों को बायपास सर्जरी से बचाया जा सकता है। जिन मरीजों को रोटा एबलेशन थैरेपी से एंजियोप्लास्टी कराने की ज़रूरत है उन्हे अब नागपुर या मुंबई नहीं जाना पड़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu