बड़ा पत्थर में घर के अंदर मिली युवक की डी-कंपोज लाश
जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र के संजय नगर बड़ा पत्थर क्षेत्र में एक युवक की डीकंपोज(सड़ी-गली) लाश उसके घर पर मिली है। प्राथमिक जांच में मामला संदिग्ध होने पर रांझी पुलिस ने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया है। पुलिस ने पंचमाना कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मर्ग कायम कर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। एएसपी प्रदीप शेण्डे ने बताया कि संजय नगर बड़ा पत्थर निवासी 43 वर्षीय देवेंद्र सिंह की लाश घर नीचे वाले कमरे में मिली है। कमरे से बदबू आने के बाद मकान के ऊपरी हिस्से में रह रहे परिजनों को पुलिस को सूचना दी। लाश देखकर प्रथम दृष्टया लग रहा है कि देवेंद्र सिंह की मौत 2 से 3 दिन पहले हो चुकी थी। देवेंद्र सिंह की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई इसकी पड़ताल के लिए परिजनों से प्राथमिक पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि मृतक देवेंद्र का पत्नी और 3 बच्चों से परिवारिक विवाद था। देवेंद्र मकान के नीचे वाले हिस्से में अकेला रहता था और पत्नी-बच्चे मकान के ऊपरी वाले भाग में रहते थे। खाना भी दोनों अलग-अलग बनाते खाते थे। पुलिस पत्नी सहित बच्चों के बयान दर्ज कर रही है। मृतक देवेंद्र सिंह शराब पीने का आदि था, पलंग पर उसकी लाश मिली है।