जबलपुरमध्य प्रदेश
ब्लैक मेलिंग : वृद्ध का वीडियो बनाकर युवती मांग रही 30 लाख रुपए
जबलपुर यश भारत |पनागर में एक वृद्ध का वीडियो बनाकर एक युवती 30 लाख रुपए की डिमांड कर रही है युवती का कहना है कि यदि उसे पैसे नहीं मिले तो वह वीडियो वायरल कर देगी परेशान हैरान वृद्ध ने थाने पहुंचकर शिकायत की है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है|
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 67 वर्षीय एक वृद्ध ने शिकायत दर्ज की है कि उसके पास ही में रहने वाली एक युवती अक्सर उसके घर आती जाती थी उसी के चलते हैं उसने एक वीडियो बना दिया और अब वीडियो के बदले ब्लैक मेलिंग कर रही है वृद्ध ने बताया युवती उसकी इज्जत समाज में उछालना चाहती है जिसके एवज में वह उससे 30 लाख की डिमांड कर रही है पुलिस ने मामला जांच में लिया है|