जबलपुरमध्य प्रदेश
ब्रेकिंग : लोकायुक्त की कार्रवाई : महिला सरपंच को 18 हजार की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

- मंडला यशभारत lमंडला शहर मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम पंचायत बड़ी खैरी की सरपंच सीमा गोठिया हितग्राही से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ लोकायुक्त पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया महिला सरपंच ठेकेदार से विधायक निधि से हुए कार्य के बिल पास करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रही थीl
जानकारी अनुसार ठेकेदार द्वाराग्राम खैरी जिला मंडला में निर्माण कार्य किया है कालेज में चबूतरा और बाउंड्री वॉल विधायक निधि से बनाया है जिसका पैसा ग्राम पंचायत खैरी मेंआया हुआहै बिल पास कराने के लिए महिला सरपंच सीमा गोटिया द्वारा₹30000 की मांग की थी किंतु बाद में 18000 पर सौदा हुआ आज महिला को 18000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए लोकायुक्त टीम डीएसपी सुरेखा परमार इंस्पेक्टर स्वप्निल दास इंस्पेक्टर मंजू तिर्की एवं पांच अन्य सदस्य ने रंगे हाथों पकड़ा आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही हैl