*ब्रेकिंग न्यूज* जीआईएफ में दुर्घटना से ठेका कामगार की मौत
*ब्रेकिंग न्यूज* जीआईएफ में दुर्घटना से ठेका कामगार की मौत
जबलपुर यशभारत।जीआईएफ में काम करने के दौरान एक ठेका मजदूर गंभीर रूप से आहत होने के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ठेका कामगार रघुनाथ उर्फ भूरा दोपहर करीब ढाई बजे एक बड़ी ग्राइंडिंग मशीन पर काम कर रहा था तभी ग्राइंडिंग व्हील टूट कर उसके सिर में जा लगा।जिससे वह खून से लथपथ और गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल को अचेत अवस्था में व्हीएफजे अस्पताल पहुंचाया गया वहां से करीब चार बजे उसे अनंत अस्पताल पहुंचाया गया ।जहां उपचार के दौरान ठेका कर्मचारी की आई सी यू में मौत हो गई।इस संबंध में जीआईएफ के जन संपर्क अधिकारी कुमार मनीष से संपर्क किया तो उनका कहना था कि इस संबंध में प्रेस रिलीज जारी की जायेगी।अनंत अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।