ब्रेकिंग : कटनी शहर भी आयेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव, संगठन की बैठक में होंगे शामिल

कटनी। मुख्यमंत्री मोहन यादव कल 12 सितंबर को बहोरीबंद में लिफ्ट इरिगेशन परियोजना की आधारशिला रखने के बाद कटनी शहर भी आएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वे कटनी में पार्टी के चुनिंदा नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होकर पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर दिशा निर्देश देंगे। प्रशासन और संगठन के स्तर पर सीएम के कटनी शहर आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।
जानकारी के मुताबिक पहले मुख्यमंत्री को केवल बहोरीबंद में आयोजित कार्यक्रम में ही शामिल होना था, लेकिन अब इसमें कटनी शहर का कार्यक्रम भी जुड़ गया है। सीएम मोहन यादव ने इसकी स्वीकृत भी दे दी है। संभवतः आज देर शाम तक प्रोटोकॉल आ जायेगा। क्षेत्रीय विधायक संदीप जायसवाल ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि संगठन की बैठक होटल अरिंदम में कराई जा सकती है। इस बैठक में चुनिंदा नेताओं और कार्यकर्ताओं को ही प्रवेश मिल सकेगा। सीएम के कटनी दौरे को लेकर अब प्रशासन नए सिरे से तैयारियों में जुट गया है। पता चला है संगठन के प्रमुख लोगों के साथ अधिकारी होटल अरिंदम का निरीक्षण करने वाले हैं। स्थल हालांकि अभी फाइनल नही हुआ है लेकिन सूत्र बता रहे है कि अरिंदम में ही बैठक होगी।