ब्रेकर से उछला तो खुल गया सिर : बारात में शामिल होने जा रहा था युवक, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़


जबलपुर, यशभारत। शादी में शामिल होने बाइक से सपरिवार जा रहे युवक की ब्रेकर में बाइक उछलकर सड़क से दस फिट दूर जा गिरी। हादसे में बाइक समेत गिरे युवक का सिर, सडक से सीधे टकराकर खुल गया। जिसे तत्काल आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से युवक को जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। हादसे में युवक के बच्चों को भी चोटें आर्इं है। गोहलपुर पुलिस ने मामले में जीरो की कायमी कर, अग्रिम जांच हेतु डायरी अमरपाटन स्थानांतरित की जा रही है। वहीं, युवक की मौत के बाद परिजनों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया है। अपने लाड़ले का शव देखकर माता-पिता शव को झकझोरते हुए बार-बार बेटे को उठाने का प्रयास कर रहे थे। गमगीन माहौल में पुलिस और आसपास के लोगों ने सम्हालते हुए उन्हें ढांढस बंधाया।
जानकारी अनुसार परिजनों ने बताया कि अंजू साकेत 30 वर्ष पिता मथुरा प्रसाद साकेत रामनगर, थाना अमरपाटन का निवासी है। युवक अपनी होडंा, आई स्मार्ट बाइक से परखुड़ी बारात में शामिल होने अपने बच्चों सहित जा रहा था। तभी अमरपाटन मोढ़ में बाइक ब्रेकर से उछलकर क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, डायरी स्थानांतरित की जा रही है।