ब्रिज के निर्माण के बाद हाईटेंशन लाइन की वजह से बढ़ा दुर्घटनाओं का खतरा, पीरबाबा-चाका बायपास मार्ग पर 6 किलोमीटर तक लगा जाम
समय रहते हाईटेंशन लाइन को एलीवेट करने के प्रयास नहीं किए गए, श्री जी कंसट्रक्शन कंपनी की एक बड़ी चूक
कटनी, यशभारत। पीरबाबा-चाका बायपास फोरलेन निर्माण कर रही श्री जी कंसट्रक्शन कंपनी की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। ग्राम मझगवां के पास कटनी-बीना रेलखंड के ऊपर ब्रिज के निर्माण के बाद यहां से होकर गुजरी हाईटेंशन लाइन की वजह से दुर्घटनाओं का खतरा बन गया है। समय रहते हाईटेंशन लाइन को एलीवेट करने के प्रयास नहीं किए गए। इसके अलावा फोरलेन के निर्माण के दौरान पीरबाबा-चाका बायपास मार्ग पर हर दिन जाम की समस्या भी बनी हुई है। स्थिति यह है कि कई-कई किलोमीटर तक वाहन जाम में फंस रहे हैं। शुक्रवार की शाम भी कुछ इसी तरह का वाक्या हुआ। एक बड़ा ट्राला लेकर इस मार्ग से गुजर रहे ट्रक की वजह से रात करीब 8 बजे 6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम की खबर मिलते ही यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया। यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि पीरबाबा-चाका बायपास मार्ग पर फोरलेन का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसकी वजह से कई स्थानों पर वन-वे टै्रफिक किया गया है। इसी दौरान शुक्रवार की शाम एक बड़ा ट्राला जब यहां से गुजरा तो जाम लग गया। जाम की सूचना मिलने के बाद यातायात पुलिस स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर ट्राला को किनारे करवाने के बाद जाम को खुलवाया। जाम खुलने के बाद ट्रैफिक को रोकते हुए ट्राला को चाका की ओर रवाना किया गया। इसी के साथ फोरलेन का निर्माण कर रही श्री जी कंसट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि जिन स्थानों पर वन-वे टै्रफिक किया गया है, वहां पर अपने कर्मचारियों को तैनात किया जाए, जिससे जाम नहीं लगे। इस दौरान कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे भी स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।
रात 10 बजे पहुंचे एसपी, एनएचएआई के अधिकारियों से की बात
पीरबाबा-चाका बायपास मार्ग पर जाम लगने एवं हाईटेंशन लाइन की वजह से दुर्घटनाओं के खतरे को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने रात 10 बजे यहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों से भी बात की। एसपी ने बताया कि फोरलेन निर्माण की वजह से जाम की स्थिति बन रही है, जिससे निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा हाईटेंशन लाइन को एलीवेट कराने के लिए कहा गया है। कल एक बैठक भी हुई थी, जिसमे हाईटेंशन लाइन को लेकर बात की गई है। इसके अलावा विद्युत विभाग के अधिकारियों से भी इस समस्या का जल्द ही समाधान करने के लिए कहा गया है।