बोर्ड परीक्षा टाईम टेबिल घोषित होते ही हरकत में आया विभाग शहर में बनेंगे 100 परीक्षा वेंसद्र चयन प्रक्रिया जारी

जबलपुर यशभारत। बोर्ड परीक्षाओं की समय सारणी घोषित होने के बाद जहां एक तरफ छात्र तैयारियों जुट गये हैं वहीं दूसरी तरफ माध्यमिक शिक्षा मंडल भी परीक्षा के सफल संचालन की तैयारियों में जुटा है. माशिमं ने केंद्रों के निर्धारण में सावधानी बरतने के लिए कहा है। जानकारी के मुताबिक 20 दिसम्बर के पहले जिले में केंद्रों का निर्धारण कर दिया जाएगा। इस बार 100 परीक्षा केंद्र बनाने पर विचार किया जा रहा है। जहां 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 50 हजार से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। 1 मार्च से बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत होगी। परीक्षा केन्द्रों के चयन की प्रक्रिया जारी है. परीक्षा प्रभारी आरके बधान ने बताया बोर्ड परीक्षा केंद्रों के निर्धारण को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। माशिमं की गाइड लाइन का पालन किया जाएगा। केंद्रों के निर्धारण में विभाग पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है। जानकारी के मुताबिक इस बार बारहवीं के करीब 22 हजार छात्र और करीब 28 हजार छात्र दसवीं की परीक्षा में शामिल होंगे. जिनके लिये 110 सेंटर सुप्रिटेंडेंट होंगे. वहीं 10 केन्द्राध्यक्ष रिजर्व रखे जाएंगे.
संसाधन पर विशेष जोर…
छात्रों को किसी तरह की समस्या न हो इसके लिये परीक्षा केंद्रों में ऐसे स्कूलों का चयन किया जाएगा जो तकनीकी रूप से अपडेट हैं। केंद्रों में कंप्यूटर इंटरनेट प्रिंटर फोटोकॉपी मशीन सीसीटीवी कैमरे शुद्ध पानी की व्यवस्था होगी। केंद्रों के चयन में सरकारी अथवा निजी दोनों स्कूलों को शामिल किया जा रहा है। केंद्रों के निर्धारण के लिए कलेक्टर एवं जिला योजना समिति को रिपोर्ट भेजी जा रही है।
जमीन पर न दिखे छात्र……
इस बार माशिमं की ओर से तय की गई गाइड लाइन में स्पष्ट कर दिया गया है कि जिले में किसी भी केंद्र में कोई भी छात्र जमीन पर बैठकर परीक्षा नहीं देगा। न ही ऐसी कोई नोबत बने कि छात्रों को टेंट लगाकर परीक्षाएं देनी पड़े। इसकी जवाबदारी संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी की होगी।