
मध्य प्रदेश के छतरपुर में खेलते-खेलते बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बच्ची को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है। प्रशासन ने करीब 4 घंटे में सफल रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया है। बच्ची के बाहर आते ही उसके परिजनों और वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। मामला जिले के बिजावर थाना क्षेत्र के ललगुवां गांव का है। बच्ची का नाम नैंसी विश्वकर्मा है।

35 फीट गहराई पर अटकी थी बच्ची, रस्सी डालकर निकाला
3 साल की मासूम नैंसी बोरवेल के गड्ढे में करीब 35 फीट की गहराई पर अटकी थी। उसे निकालने के लिए बोरवेल के समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा था। 5 जेसीबी खुदाई के काम में लगी थी। वहीं दूसरी ओर बोरवेल में रस्सी डालकर भी उसे निकालने की कोशिश की जा रही थी। आखिरकार ये कोशिश रंग लाई। बच्ची ने रस्सी को पकड़ लिया। उसे धीरे धीरे ऊपर खींचकर सकुशल निकाल लिया गया।