बैंक शाखा प्रबंधक का सूना मकान चोरों ने किया साफ : हजारों के गहने पार, पुलिस खंगाल रही सीसीटीव्ही फुटेज
जबलपुर, यशभारत। पाटन के शिवाजी वार्ड में मध्यांचल ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक के घर चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर हजारों के सोने-चाँदी के जेवरों में हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर, सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी अनुसार वरूण तिवारी 37 वर्ष निवासी शिवाजी वार्ड पाटन ने बताया कि मध्यांचल ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर जिला सागर मेें पदस्थ है उसके माता पिता पाटन सिविल में रहते हैं वह अपने माता पिता केा अपने साथ सागर लेकर गया था । घर में कोई नहीं था , ताला लगा हुआ था । पड़ोसी ने बताया कि घर का दरवाजा खुला है। सूचना मिलने पर वह अपने माता पिता के साथ घर आया। पता चला कि ताला लगा था रात में ताला टूटा है घर में जाकर देखा तो अंदर रखी 2 आलमारियों के लॉकर खुले थे। सामान बिखरा हुआ था एवं ऊपर रखी आलमारी का ताला टूटा हुआ था, आलमारी में रखे उसकी मम्मी के सोने कान के एक जोड़ी बाला, 1 चैन, 2 अंगूठी तथा चांदी की पायल , 1 जोड़ी बिछिया, चांदी के सिक्के , संतान सांतें की 15 चूड़ी अज्ञात चोरों ने उड़ा दिए।