बेलबाग में युवक की हत्या करने वाला गिरफ्तार, लायसेंसी बूंदक और 8 जिंदा कारतूस जप्त
जबलपुर, यशभारत। बेलबाग के पांडे अस्पताल के घर में चल रहे हल्दी कार्यक्रम में हुई युवक हत्या के मामले में पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से एक बंूदक और 8 जिंदा कारतूस जप्त किए गए हैं।
मालूम हो कि थाना बेलबाग में पाण्डे अस्पताल के बाजू वाली गली व्यौहार बाग में झगड़ा होने एवं घायल को उपचार हेतु सिटी अस्पताल लाये जाने की सूचना पर पहॅुची के विवेक पिल्ले उम्र 18 वर्ष निवासी झेलम ब्लाक पुलिस लाईन थाना सिविल लाईन ने बताया कि मंगलवार की शाम लगभग 6 बजे उसका बड़ा भाई रोहित पिल्ले अपने साथी अनुष्ठान सोनकर की हल्दी कार्यक्रम में गया था रात्रि लगभग 9-30 बजे उसके भाई रोहित पिल्ले का दोस्त सूरज सिंह उसके घर आकर उसे बुलाया बताया कि रात्रि लगभग 9 बजे अनुष्ठान सोनकर के हल्दी कार्यक्रम में प्रदुमन सोनकर से किसी विवाद के कारण तुम्हारे भाई रोहित को बंदूक से गोली मार दी है। जिससे रोहित के सीने में गोली लगी है रोहित को सिटी अस्पताल लेकर गये हैं, सूरज सिंह के बताने पर वह सिटी अस्पताल पहुॅचा जहां डाक्टर ने उसके भाई रोहित पिल्ले को मृत घोषित कर दिया, रोहित के चेहरे , सीने मे ज्यादा चोट व सीना में छेद था। प्रदुमन सोनकर ने उसके भाई रोहित पिल्ले उम्र 25 वर्ष की हत्या करने की उद्ेश्य से सीने में गाली चलाया जिससे भाई रोहित की मृत्यु हो गई है। रिपोर्ट पर आरोपी प्रदुमन सोनकर निवासी भरतीपुर के विरूद्ध धारा 302 भादवि तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश कर आरोपी प्रदुमन सोनकर उम्र 23 वर्ष निवासी भरतीपुर ओमती को अभिरक्षा में लेते हुये घटना में प्रयुक्त 12 बोर डबल बैरल लायसेंंसी बंदूक जिसका लायसेंस आरोपी के मौसिया धर्मेन्द्र सोनकर के नाम पर है तथा 8 जिंदा कारतूस जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।