जबलपुरमध्य प्रदेश
बेलबाग में धायं-धायं : छात्र को धमकी देकर एक्टिवा में दनादन की फायरिंग, क्षेत्र में हड़कंप

जबलपुर,यशभारत। बेलबाग थाना अंतर्गत सीएमएस कंपाउंड में एक छात्र की घर के बाहर खड़ी एक्टिवा में दनादन फायरिंग कर आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पीडि़त छात्र की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला कायम कर जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मेलविन मार्टिन 22 साल ने बताया कि वह पढ़ाई करता है। जब वह घर के अंदर था, तभी अचानक शोर सुनकर बाहर निकला तो देखा कि उसकी बाहर खड़ी एक्टिवा बाइक में हमलावर फायरिंग कर फरार हो गए। पीडि़त छात्र ने बताया कि क्षेत्र का बदमाश अनिराज अन्ना ने फोन पर धमकी दी थी, जिसके बाद उसने ही इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।