बेलखेड़ा मेें चोर के पीछे भागा शिक्षक : पेटी से नगद 40 हजार रुपए और जेवरात पार कर रफूचक्कर हुए चोर
जबलपुर। थाना बेलखेड़ा अंतर्गत एक शिक्षक के घर में चोरों ने घुसकर पेटी पार कर दी और बाहर जाकर उसमें से नगद 40 हजार रुपए और जेवरात निकाल कर पेटी फेंक कर चलते बने। पीडि़त शिक्षक, पत्नी के बताने पर चोरों का पीछा करता रहा, लेकिन तब तक वह रफूचक्कर हो चुके थे। जिसके बाद शिक्षक ने थाना पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी अनुसार कृष्णकांत चौबे उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम मनकेड़ी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह प्राथमिक शाला नवीन चरगवां में शिक्षक के पद पर पदस्थ है। रात में वह खाना खाकर सो गये थे लगभग 2 माह से मकान का निर्माण कार्य चल रहा है वह नये वाले कमरे में सो रहा था उसकी पत्नी एवं बच्चा अनुज चैाबे पुराने वाले मकान में सो रहे थे। आज रात लगभग 1 बजे उसकी पत्नी के चोर-चोर चिल्लाने की आवाज पर उठा तो उसकी पत्नी ने बताया कि चोर आये थे जो स्कूल तरफ भाग गये है, उसने जाकर देखा तो पिपरिया मोड़ तरफ 2 लड़के भागते हुये दिखे। वह घर आया एवं मोटर सायकिल लेकर पुन: तलाश की जो नहीं मिले । घर वापस आकर देखा तो घर के अंदर रखी पेटी नहीं थी। पेटी में 40 हजार रूपये नगद, सोने का 1 हार, 2 अंगूठी, पुराने चांदी के लच्छे, तथा सिक्के रखे थे। कोई अज्ञात चोर निमार्णाधीन मकान के पास से घर के पीछे की कुलिया से अंदर घुसकर पेटी जिसमें नगदी सहित सोने चांदी के जेवर रखे थें। चुरा ले गया है। तलाश करने पर पेटी स्कूल के पास खुली पड़ी मिली। जिसमें रखे कपड़े बिखरे थे, नगदी रूपये एवं जेवर गायब थे। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।