जबलपुरमध्य प्रदेश
बेलखेड़ा में हाइवा जब्त : चोरी की रेत का धड़ल्ले से परिवहन, पुलिस को देखकर भागा हाइवा चालक

जबलपुर, यशभारत। बेलखेड़ा में चोरी की रेत से भरे हाइवा को पुलिस ने जब्त कर लिया है। वाहन चालक पुलिस को देखकर मौके से भाग गया। पुलिस अब फरार आरोपी को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम कूड़ाकला नर्मदा घाट से एक हाईवा में रेत का उत्खनन कर चोरी कर रेत परिवहन कर ले जाई जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल दबिश दी तो सुंदरादेही गोकला तिराहे पर एक हाईवा आते दिखा, हाईवा का चालक पुलिस को देखकर हाईवा छोड़कर अंधेरे का फ ायदा उठाकर भाग गया। चेक करने पर हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 6552 में रेत भरी थी। जो चोरी कर परिवहन कर रहा था। पुलिस ने हाइवा जब्त कर, मामला जांच में लिया है।