WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
मध्य प्रदेशराज्य

बिहार से परीक्षा देने आए युवक की नृशंस हत्या :  नहर किनारे सिर कुचलकर दिया गया वारदात को अंजाम , दोनों पैर गमछे से बंधे मिले

सतनाl शहर में डीएलएड परीक्षा देने आए एक युवक की निर्मम हत्या ने सनसनी फैला दी है। बिहार के मधेपुरा जिले निवासी 29 वर्षीय पवन कुमार का शव बुधवार को खम्हरिया पयसियान स्थित नहर किनारे खून से लथपथ अवस्था में मिला। शव की पहचान गुरुवार को हुई।

पुलिस के अनुसार, युवक के सिर पर भारी पत्थर से हमला किया गया था, और दोनों पैर गमछे से बंधे हुए थे। घटनास्थल पर खून से सना पत्थर और छींटे मिले हैं, जिससे साफ है कि हत्या वहीं पर अंजाम दी गई।

*22 मई को आया था सतना, 11 जून को था अंतिम पेपर*

पवन कुमार 22 मई को अपने साथी अभिषेक सिंह के साथ सतना आया था। दोनों धवारी क्षेत्र में किराये के कमरे में रह रहे थे। उनका अंतिम पेपर 11 जून को एमएलबी स्कूल में था। अभिषेक के अनुसार, परीक्षा के दिन सुबह दोनों स्कूल पहुंचे, पर पवन परीक्षा केंद्र के भीतर नहीं गया। उसके बाद से ही वह लापता हो गया।

*लापता होने के बाद दर्ज हुई थी गुमशुदगी*
परीक्षा समाप्त होने के बाद जब पवन कमरे पर भी नहीं लौटा, तो अभिषेक ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सिटी कोतवाली में दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की।

*फोटो वायरल कर हुई पहचान, सुबह 7 से 9:30 बजे के बीच हुई हत्या की आशंका*
बुधवार को जब पुलिस को नहर किनारे एक अज्ञात शव मिला, तो उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल कर पहचान की कोशिश की। गुरुवार को अभिषेक ने शव की पहचान पवन के रूप में की।

पुलिस का कहना है कि हत्या सुबह 7 से 9:30 बजे के बीच की गई होगी। घटना स्थल और परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शुरुआती जांच में 2 से 3 आरोपियों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।

*फोरेंसिक टीम ने जुटाए अहम सुराग*
घटनास्थल पर डॉ. महेंद्र सिंह के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम पहुंची और भौतिक साक्ष्य एकत्रित किए। जांच के लिए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि हत्या के सभी संभावित कारणों की पड़ताल की जा रही है। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button