भोपालमध्य प्रदेश
बिन मौसम बरसात : बाढ़ के हालात, यहाँ डूब गया पुल….. पढ़ें पूरी खबर

मंडला यशभारत lअप्रैल के आखिरी सप्ताह मौसम के बनते बिगड़ते तेवरों के बीच आज दोपहर मंडला डिंडोरी को जोड़ने वाले बुढनेर नदी में बने गौरा कंहारी पुल अचानक हुई बारिश के चलते पुल डूबने से बाढ़ जैसे हालात बन गए l आवागमन अवरुद्ध हो गया l
गोरतलब है अप्रैल के आखिरी सप्ताह में बढ़ती गर्मी से बदलते मौसम के कारण लोगों को राहत है वहीं जिले के अनेक हिस्सों में तेज आंधी तूफ़ान बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को नुक़सान भी हुआ है







