देश

बिजली पोल में करंट से एलएनटी कर्मचारी झुलसा, गंभीर रूप से घायल, एमजीएम में चल रहा इलाज

Screenshot 20250725 124120 WhatsApp2

कटनी,यशभारत। कैलवारा फाटक समीप एलएनटी का एक कर्मचारी बिजली खंभा में फैले करेंट का शिकार हो गया। घटना स्थल पर भारी संख्या में भीड़ देखी जा रही। यहाँ एल एन टी कंपनी द्वारा रेल लाइन व ब्रिज निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान कर्मचारी द्वारा लोहे का पटरा निकाला जा रहा था। ब्रिज निर्माण कार्य के ऊपर से गुजरी मेन लाइन की चपेट में आ जाने से युवक तेज करंट से झुलस गया। घटना के बाद स्थानीय लोगो ने किसी तरह गंभीर रूप से घायल को एमजीएम अस्पताल भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक बाबाघाट निवासी सेम्युअल की सांसे चल रही थी। एमजीएम में उसे उपचार के लिए ले जाया गया। स्थानीय लोगो ने बताया की घटना सुबह लगभग 11:30 बजे की है। केलवारा रेलवे फाटक के पास एलएनटी कंपनी द्वारा जो रेलवे ब्रिज बनाने का कार्य किया जा रहा है कार्य में लगी लिफ्ट वाहन से कार्य किए जाने के दौरान बाजू से निकली रेलवे की मुख्य लाइन की विद्युत लाइन के संपर्क में लिफ्ट वाहन का संपर्क हो जाने से करंट का विद्युत प्रवाह पूरे ब्रिज में हो गया जिससे कार्य में लगा कर्मचारी घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button