बिजली के करंट से युवक की मौत,घर पर बिजली सुधार रहा था….बिलखते रह गए परिजन
सिवनी यश भारत। जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासबखंड घंसौर के अंतर्गत आने वाले घोंटखेड़ा ग्राम में दोपहर के समय एक हादसा हो गया। जहां घर पर बिजली कार्य कर रहे एक व्यक्ति को करंट लग गया।जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सियाराम नामक व्यक्ति घर पर बिजली सुधार रहा था और बिजली के तारों के संपर्क में आ गया जिसके कारण गंभीर घायल हो गया। घटना की जानकारी परिजनों ने घंसौर पुलिस और 108 वाहन में दी। जहां घायल को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉक्टर ने घायल उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का केबशव का पंचनामा बनाते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। घंसौर थाना प्रभारी अनिल कुमार पटेल का कहना है कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को करंट लग गया है जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप जाएगा। यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है की घटना कैसे हुई।