
जबलपुर यश भारत | मुंबई से चलकर हावड़ा जाने वाली गाड़ी संख्या 123 22 मेल का इंजन बदनपुर रेलवे स्टेशन अचानक फेल होने के कारण ट्रेन में सवार यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा इस संबंध में रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई हावड़ा मेल का इंजन फेल होने के कारण एक मालगाड़ी का इंजन मेल में जोड़ा गया उक्त इंजन मेल में जुड़ने के बाद वह भी हाफने लगा इधर यात्रियों को भीषण गर्मी में परेशानियों से जूझते हुए पीने के पानी के लिए भारी संकट खड़ा हो गया मुंबई हावड़ा मेल में सवार यात्री गर्मी से परेशान होकर इधर उधर छाया की तलाश करते हुए भटकते रहे डाउन लाइन में कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित भी हुआ सूत्रों के अनुसार बदनपुर स्टेशन में उक्त गाड़ी का इंजन फेल होने से करीब 1 घंटे से खड़ी हुई है रेलवे के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी मिलते ही उनके द्वारा अन्य इंजन को जोड़ने की व्यवस्था की जा रही है बहरहाल इंजन फेल होने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा/






