कटनीमध्य प्रदेश

बारिश के बीच सागर पुलिया में फंसी बस, ट्रैफिक पुलिस और राहगीरों ने कंधे पर बिठाकर बस से निकाला बच्चों को

ये हाल है शहर कटनी का

कटनी। आज बारिश के दौरान नगर निगम की लापरवाही के कारण बच्चो से भरी स्कूल बस सागर पुलिया मे फसी रही। बस के अंदर बैठे बच्चे हलाकान होने लगे थे। जैसे ही ट्रैफिक पुलिस को जानकारी लगी की स्कूल बस सागर पुलिया के नीचे फस चुकी है फिर तुरंत एएस आई राजकुमार झारिया, विकास गर्ग, प्रवीण सिंह द्वारा बस के अंदर जाकर बच्चो को कंधे मे बैठाकर बस के बाहर निकाला गया।

राहगीर ने भी की मदद

बच्चो की स्कूल टीचर के निकलते ही टीचर के गले लगकर रो पड़े। सागर पुलिया में बारिश का पानी जमा होने पर त्वरित निकासी की व्यवस्था आज तक नही बन पाई जिसके कारण यह नजारा देखने को मिल रहा है। अगर यहां पुलिस और राहगीर न होते तो बस मे ही फसे रहते बच्चे। सागर पुलिया का हाल देख ट्रैफ़िक पुलिस ने बेरिकेट लगा कर कुछ देर के लिए रास्ता बंद किया। बाद में बेरिकेट्स हटा लिए।Screenshot 20240711 162627 WhatsApp Screenshot 20240711 162616 WhatsApp Screenshot 20240711 153723 WhatsApp 1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button