जबलपुरमध्य प्रदेश
बाइक सवार का ऑटो चालक ने काट लिया कान : चाकू से वार कर दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। कोतवाली थाना अंतर्गत बाइक सवार को ऑटो चालक ने कट मारा। जब युवक ने विरोध किया तो आरोपी ने आंव देखा ना तांव और चाकू से हमला कर कान काट दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार सम्राट शुक्ला 25 वर्ष निवासी गुलौआ चौक गढ़ा ने बताया कि वह आटो चलाता है । जब वह अपने साथी उत्तम कापसे के साथ बाइम में बैठकर एकता चौक से अपने घर जा रहा था । चैपाटी के सामने पीछे से आटो वाले ने कट मारा तो उसने विरोध किया। इसी बात पर आटो चालक उसके साथ गाली गलौज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो आटो में बैठे व्यक्ति ने उतरकर पीछे से धारदार हथियार से हमलाकर उसक ा कान लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया।