बाइक अनियंत्रित होकर गिरी निर्माणाधीन नहर में, एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल

सतना (नागौद)। शुक्रवार देर रात नागौद थाना अंतर्गत माड़ा टोला गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार तीन युवक निर्माणाधीन नहर में गिर गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों युवक कटनी जिले के निवासी थे और जसो क्षेत्र में एक बरहों संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर रात लगभग 2:30 बजे वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार बाइक माड़ा टोला के समीप निर्माणाधीन नहर में अनियंत्रित होकर जा गिरी।
हादसे में 25 वर्षीय आदित्य दाहिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अजय दहिया (22) और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलते ही नागौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।