बस और बाइक की भिड़ंत : 1 की मौत, एक गम्भीर घायल,छपारा के समीप हुआ हादसा

सिवनी यश भारत:-सिवनी जिले के छपारा थाना अंतर्गत राजघराना पैलेस के समीप एक सड़क हादसा हो गया जहां बस और बाइक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई और एक युवक गंभीर घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार एक बाइक सवार 2 लोग छपारा आ रहे थे जब वह राजघराना पैलेस के समीप पहुंचा तो बस और बाइक में टक्कर हो गई।इस हादसे में बाइक सवार 1 व्यकि की मौत हो गई और एक गंभीर घायल हो गया। घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों ने पुलिस और 108 वाहन में दी।सूचना मिलने के बाद छपारा पुलिस भी मौके पर पहुँची और मृतक के शव का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।और घायल को एम्बुलेंस की मदद से आसपास लाया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है।साथ ही घटनाक्रम की पुलिस जांच कर रही है। और पता लगाने जा प्रयास किया जा रहा है कि हादसा कैसे हुआ। साथ ही मृतक और घायल कौन है उनके संबंध में जानकारी भी जुटाई जा रही है।छपारा थाना प्रभारी खेमेन्द्र जेतवार का कहना है कि सूचना मिली थी सड़क दुर्घटना में 1 कई मौत हो गई और एक घायल हुए हैं फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।पुलिस लगातार लोगो से अपील कर रही है कि सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं बाबजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं और हादसे का शिकार हो रहे हैं।