बसों में सीधी भिडंत : 5 यात्री हुए बुरी तरह घायल ; महिला को सिर में चोट

मंडला, यश भारतlबम्हेनी बंजर के सिविल लाइन शारदा मंदिर के सामने आज ओवरटेक करने कारण 2 बसों के बीच में टक्कर हो गई दोनों ही बसें मंडला की ओर आ रही थी तभी एक बस ने अपनी बस स्टैंड की टाइमिंग मिलाने के लिए ओवरटेक किया परंतु सामने से भी कोई वाहन आ रहा था जिसके चलते ओवरटेक वाली बस ने ब्रेक लगाई जिसके चलते पीछे से आने वाली बस सामने वाली बस से भिड़ गई।
बस में बैठे हुए यात्रियों में से चार पांच को चोटे आई जिसमें एक महिला के सर पर चोट कुछ ज्यादा थी ऐसा ही एक मामला कल भी सामने आया था जब बस ने एक बालक को एवं वहां पर खड़े ऑटो को टक्कर मारी थी। बालक दवाई लेने के लिए मेडिकल स्टोर जा रहा था तब बस ने उसको टक्कर मारी जिसके कारण उसके सिर एवं पेट में चोट आई थी बाद में उसका उपचार बम्हनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।
इसके बाद उसे मंडल रेफर कर दिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों ही घटनाओं में कैलाश ट्रेवल्स की बसे हैं अपनी टाइमिंग को मिलने के लिए बस इस रफ्तार से चलती हैं कि इनको रोकने वाला कोई नहीं है कभी भी इनके कारण बम्हनी नगर में बड़ा हादसा हो सकता है साथ ही साथ रेत और डोलोमाइट के ओवरलोड डंपर काफी लंबे समय से बम्हनी नगर के बीचों बीच से बेलगाम रफ्तार से दौड़ रहे हैं पर संबंधित अधिकारियों के द्वारा इन पर किसी प्रकार की कार्यवाही आज तक नहीं हुई है।