जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

बलवाईयों पर पुलिस ने भांजी लाठियां,आंसू गैस के गोले छोड़े शांति एंव सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने पुलिस संकल्पित

बलवा से निबटने मॉक ड्रिल
जबलपुर । पुलिस लाईन परेड ग्रांउड में बलवाईयों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठी चार्ज करते हुए गोलियां भी दागीं ये सब वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने बलवा ड्रिल सामग्री के साथ मॉक ड्रिल कराई । शांति एंव सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में प्रात: 11.00 बजे पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा (भा.पु.से.) तथा पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज आर.आर.सिंह परिहार (भा.पु.से. ) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उत्तर/यातायात संजय कुमार अग्रवाल तथा शहर मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एंव थाना प्रभारियो की उपस्थिति में बलवा ड्रिल के साथ मॉक ड्रिल कराई गयी, मॉक ड्रिल में टियर गैस पार्टी एवं वज्र वाहन द्वारा दंगाई बने पुलिस कर्मचारियो को तितर-बितर करने के लिये टीयर गैस चलाते हुए दंगाईयो को नियंत्रित किया गया।

22 3

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा स्वयं थानों के शासकीय वाहन में उपलब्ध बलवा ड्रिल एवं टियर गैस सामग्री को चेक किया गया एवं सभी को आदेशित किया गया कि हमेशा थाने के शासकीय वाहन में बलवा ड्रिल सामग्री एवं टियर गैस रहे एवं सायरन/ पी.ए.सिस्टम सिस्टम चालू हालत में हो सुनिश्चित करें, नियमित रूप से सभी राजपत्रित अधिकारी अपने अनुभाग के शासकीय वाहनों को चेक करें कि वाहन में बलवा ड्रिल एवं टियर गैस सामग्री रखी है अथवा नहीं। इसके साथ ही आपने टियर गैस, डंडे एंव लाठी तथा आर्म्स का उपयोग किन परिस्थितियों में एवं किस प्रकार और कितना करना है के संबंध में मॉक ड्रिल के दौरान विस्तार से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समझाईश दी।

23 2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button