जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
बरेला में बेलगाम ट्रक का तांडव,आधा दर्जन टू व्हीलर उड़ाई,कार ,ट्रक को मारी टक्कर,4 घायल

जबलपुर यश भारत l शारदा मंदिर बरेला में तेज रफ्तार up95p4848 नंबर का ट्रक ने आधा दर्जन टू व्हीलर, एक कार, दों ट्रक को टक्कर,मारी गया।बरेला स्थित शारदा मंदिर में बड़ा हादसा टल गया। हादसे में चार लोग घायल हो गए .बताया जाता है कि मंडला नागाघाटी की ओर से आ रहे बेकाबू ट्रक ने 6दुपहिया वाहन, 2 ट्रको को रौंदते हुए निकल गया। 4 लोग घायल हो गए ।1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ जबकि 3 अन्य मामूली रूप से घायल हुए। घटना के बाद सैंकड़ो लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। भीड़ का फायदा उठाते ही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया वही ट्रक को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया।